मेरठ के टीपी नगर में देवपुरी निवासी सबमर्सिबल पार्ट्स के कारीगर उमाकांत की बेटी भूमि (Bhoomi) ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एंट्री कर ली है. रणजी टीम में मेरठ की इस बेटी का चयन होने से परिवार तो ख़ुश है ही, कोच भी उत्साहित हैं. 20 वर्षीय भूमि मवाना रोड स्थित जेएसएम क्रिकेट एकेडमी में पिछले 2 साल से कोच विपिन वत्स से प्रशिक्षण ले रही हैं. वह दाएं हाथ की तेज गेंदबाज हैं और भारतीय महिला टीम की गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को अपना आदर्श मानती हैं. कोच का कहना है कि आज इस बेटी ने उनका सपना पूरा कर दिया.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/3jL7uqq
via IFTTT
https://ift.tt/3jL7uqq https://ift.tt/eA8V8J
Posted by:
chandrashekhar
Published on: October 28, 2021
No comments:
Post a Comment