'जैसे को तैसा देना हम हिंदुस्तानियों की पहचान है', बेहद जोशीले हैं Bhojpuri Film 'कमांडो अर्जुन' के डायलॉग्स

Bhojpuri Film: सिनेमा जगत में हर पहलुओं को बखूबी दिखाया जाता है, फिर चाहे वो कोई त्यौहार हो या फिर आजादी का दिन. हिंदी फिल्मों में तो सभी ने जबरदस्त ऐक्शन के साथ देशभक्ति फिल्में देखी हैं और जोशीले डायलॉग्स भी सुने हैं. लेकिन, इसमें भोजपुरी भी पीछे नहीं है. यहां पर भी एक से एक देशभक्ति से ओत-प्रोत मूवीज रिलीज की गई है और दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला है. इसी फेहरिश्त में प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep pandey Chintu) की फिल्म 'कमांडो अर्जुन' (Commando Arjun) भी शामिल हो गई है. आज ही के दिन इसका ट्रेलर रिलीज (Trailer video) हुआ है और इसमें ऐक्शन और रोमांस का भरपूर डोज देखने के लिए मिल रहा है. ऐसे में आपको इसके जोशीले डायलॉग्स बता रहे हैं. आइए सुनते हैं...

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/3yqkNAY
via IFTTT

No comments:

Post a Comment